[post-views]

तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून का कहर, तैयारियों की खुली पोल

49

PBK NEWS | चेन्नई। तमिलनाडु में सक्रिय उत्तर-पूर्व मानसून के कारण कई इलाकों में भारी वर्षा से पांच लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को थोड़ी राहत रही, लेकिन अगले 24 घंटे में व्यापक वर्षा की संभावना है। चेन्नई व आसपास के जिलों में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका के निकट ऊपरी चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। ये अब मन्नार की खाड़ी में जम चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में नागपट्टिनम जिले के कावेरी बेसिन में सर्वाधिक 31 सेमी बारिश हुई।

मौसम का मिजाज देखते हुए आम लोगों में डर पैदा हो गया है। वहीं चेन्‍नई, कांचीपुरम और तिरुवल्‍लुर जिलों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। सोमवार को इन जिलों में हुई भारी बारिश के कारण मंगलवार को भी स्‍कूल-कॉलेज बंद रहे थे।

हालांकि मंगलवार को दिन में बारिश नहीं हुई, मगर जलभराव की समस्‍या के चलते जिला प्रशासन ने बुधवार को भी छुट्टी घोषित कर दी। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में अधिकतर जगहों पर अगले तीन-चार दिनों तक बारिश होती रहेगी।

News Source :- wwww.jagran.com

Comments are closed.