गुड़गांव, 1 नवम्बर (अजय) : नगर निगम वार्ड 35 से निर्दलीय चुनी गई पार्षद कुसुम लीलू पार्षद ने अपने वार्ड में विकास कार्यो के लिए अपने कार्य शुरू कर दिया है वार्ड में होने डेवलेपमेंट, साफ़-सफाई, नव-निर्माण, सरकारी धरोहर के सोंद्रियकर्ण तथा अन्य कार्यो के लिए एस्तिमेंट तथा अन्य योजनायें बनाने का कार्य शुरू करते हुए निगम हाउस की पहली मीटिंग में ही कार्य पुरे कराने का कार्य उनकी तरफ से किया जाएगा कुसुम यादव ने कहा कि पूर्व में नगर निगम कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में हुई भेदभाव तथा लापरवाही को दुरुस्त कराने की दिशा में उनकी तरफ से तेजी से कार्य कराए जायेगें कुसुम ने कहा कि वार्ड में जगह जगह वह लोगों से सुझाव ले रही है वही पहले उन समस्याओं को ध्यानपूर्वक केन्द्रीत किया जायेगा जिसकी वजह से आज तक लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है लीलूसरपंच ने बोलते हुए कहा कि वार्ड 35 नाथूपुर से उनके परिवार का अटूट बंधन रहा है भले ही वह पार्षद नही बने हो लेकिन पिछले 5 वर्षो तक वह अपने वार्ड में विकास कार्यो के लिए लड़ाई लड़ते रहे हालाकि उन्होंने अपने 10 साल सरपंची कार्यकाल के दौरान जमकर क्षेत्र में विकास कार्य कराने की दिशा में तेजी से कार्य किये थे जोकि पिछले 5 साल ठप पड़े रहे लेकिन कुसुम यादव के नेर्तित्व में उन सभी विकास कार्यो को पूरा कराने का कार्य किया जाएगा जोकि आज तक किसी न किसी राजनेतिक कारणों तथा तकनीकी खामियों की वजह से रोक दिए गये थे
Comments are closed.