[post-views]

एक हफ्ते के आराम के बाद वापसी करेंगे श्रीकांत, नहीं खेल पाएंगे चीन ओपन

44

PBK NEWS | नई दिल्ली। देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने चोटिल होने के कारण चीन ओपन सुपर सीरीज से हटने का फैसला किया है और वह एक हफ्ते के आराम के बाद हांगकांग ओपन सुपर सीरीज से वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट में उनके पास रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने का मौका होगा।

विश्व रैंकिंग में फिलहाल दूसरे स्थान पर काबिज श्रीकांत नागपुर में सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने एक हफ्ते का आराम करने का फैसला किया। श्रीकांत ने कहा, ‘मैं चीन ओपन (14 से 19 नवंबर ) से हट रहा हूं। मेरी मांसपेशियों में खिंचाव है और डॉक्टर ने मुझे एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। यह (मांसपेशियों में खिंचाव) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान हुआ। मैं लगातार खेलता रहा, इसलिए यह थोड़ा और खराब हो गया, लेकिन एक हफ्ते में मैं ठीक हो जाऊंगा।

हालांकि, भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने कहा कि यह महज संयोग है कि श्रीकांत को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान चोट लगी, क्योंकि इसके आयोजन की तारीख की घोषणा शीर्ष खिलाडिय़ों से सलाह के बाद की गई थी। बीएआइ के महासचिव अनूप नांरग ने कहा, ‘यह कहना गलत होगा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप श्रीकांत की चोट के लिए जिम्मेदार थी और इसका आयोजन सही समय पर नहीं किया गया। प्रतियोगिता की तारीख की घोषणा शीर्ष बैडमिंटन खिलाडिय़ों के परामर्श से की गई थी, वे इसमें भाग लेना चाहते थे। अगर राष्ट्रीय चैंपियनशिप नहीं होती तो इनमें से कई खिलाड़ी मकाऊ ओपन में खेल रहे होते। श्रीकांत राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में एचएस प्रणय से हार गए थे। वह 18 अक्टूबर से लगातार बैंडमिंटन खेल रहे हैं।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.