[post-views]

युवक को फेसबुक वीडियो कॉल कर दिखाई एके 47, पीएम तक पहुंची शिकायत

49

PBK NEWS | नोएडा । दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में रहने वाले युवक को फेसबुक वीडियो कॉल कर एके 47 व अन्य प्रतिबंधित हथियार दिखाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि जिन संदिग्धों ने उसको हथियार दिखाए हैं, उनके तार देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं।

संदिग्धों के द्वारा प्रतिबंधित हथियार दिखाए जाने के बाद से युवक डरा हुआ है। उसने पीएम, सीएम व यूपी पुलिस को ट्वीट पर शिकायत करने के साथ सूरजपुर पुलिस से भी शिकायत की है। वहीं मामले में अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों ने भी नजर बना ली है।

पुलिस की तरफ से आइबी, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड सहित कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों को पत्र लिख कर मामले से अवगत करा दिया गया है। मूल रूप से बिहार का रहने वाला युवक सुनील (काल्पनिक नाम, सुरक्षा कारणों से युवक का नाम नहीं लिखा गया है) ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में किराए के मकान में रहता है।

युवक सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है। युवक ने बताया कि केरल में मारे गए आरएसएस कार्यकर्ता की मौत पर उसने फेसबुक पर कमेंट किया था। उसके कमेंट करने के बाद एक फेसबुक अकाउंट से उसके पास लगातार संदेश आने लगे।

संदेश में उसको गाली दी गई। युवक ने भी संदेश भेजने वाले को गाली दी और दोबारा संदेश नहीं भेजने की हिदायत दी। इसके बाद आरोपी फेसबुक पर युवक को वीडियो कॉल करने लगा।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.