PBK NEWS | दोहा। दिग्गज भारतीय क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने अपने करियर का 17वां विश्व खिताब जीता। आडवाणी ने आइएसएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी माइक रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से पराजित किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने 150-से अधिक फ्रेम में अपना खिताब बरकरार रखा। उन्होंने पिछले साल बेंगलुरु में भी यह ट्रॉफी जीती थी।
32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की बेस्ट ऑफ 11 प्रारूप में शुरुआत अच्छी नहीं रही। रसेल ने 155 के शानदार ब्रेक के साथ शुरू में बढ़त बनाई। आडवाणी ने अगला फ्रेम जीतकर बराबरी की, लेकिन अंग्रेज खिलाड़ी ने 84 और 67 के ब्रेक से फिर से बढ़त बना दी।
इसके बाद तो आडवाणी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार पांच फ्रेम जीतकर मैच के साथ खिताब भी अपने नाम कर लिया। किसी भी खेल में सर्वाधिक विश्व खिताब जीतने वाले भारतीय आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमवतन रूपेश शाह को 5-2 से, जबकि रसेल ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को 5-1 से पराजित किया था। पंकज ने ट्विटर पर अपनी जीत की खुशी का इजहार किया। उन्होंने लिखा कि अपना 17वां खिताब 2017 में जीतकर शानदार महसूस हो रहा है।
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.