PBK NEWS | नई दिल्ली । दिल्ली की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश के निवासियों की संख्या करीब 60 फीसद है, मगर उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर ठगा जा रहा है। उक्त आरोप उत्तर प्रदेश निवासी एकता समिति की कौशिक एंक्लेव, बुराड़ी में हुई बैठक में वक्ताओं ने लगाए।
वक्ताओं का कहना था कि अब तक सभी राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश के निवासियों को दिल्ली में उनके हक से दूर रखा और उनके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया।
उत्तर प्रदेश के लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी उनका हक नहीं मिलता। समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवासियों के हक के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सबके हक के लिए मुझे कितनी भी लंबी लड़ाई लड़ी पड़े मैं हर कीमत पर लडूंगा और जब तक हम सबको पूरा हक नहीं मिलेगा तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
इस मौके पर उन्होंने इसके लिए जन जागरण अभियान चलाने और सभी को एक बैनर तले एकत्रित करने का संकल्प भी लिया ।
News Source: jagran.com
Comments are closed.