[post-views]

प्रदूषण से निपटने के लिए लखनऊ में पानी का छिड़काव शुरू

45

PBK NEWS | लखनऊ । यूपी की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है। शहर के कई स्थानों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे वातावरण में मौजूद धूल के कण और अन्य हानिकारक कण बैठ जाएं।

गुरुवार रात को अग्निशमन की गाड़ियों ने मॉल एवेन्यू, विक्रमादित्य मार्ग, कालिदास मार्ग, दिलकुशा और राजभवन के आसपास पानी का छिड़काव किया। गौरतलब है कि इसी संदर्भ में गुरुवार सुबह को मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी और इसमें प्रदूषण को रोकने के उपायों पर चर्चा भी की गई थी।

इसमें उन्होंने कूड़ा जलाने पर रोक लगाने के साथ ही आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर कृत्रिम बारिश कराने पर भी चर्चा की थी और इस दिशा में भी काम किया जा रहा है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.