[post-views]

Vivo V7 आज भारत में होगा लॉन्च

77

PBK NEWS | चीनी स्मार्टफोन कंपनी भारत में सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन वी7 लॉन्च करेगी। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन वीवो वी7 के लिए नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन कर रही है। यह इवेंट दोपबर 12.30 बजे शुरू होगा। बता दें कि वीवो वी7 को पिछले हफ्ते ही कंपनी ने इंडोनेशियाई बाज़ार में लॉन्च किया है।  वीवो वी7 भी भी एक सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन है और इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुलव्यू डिस्प्ले है, वीवो वी7+ की तरह। याद रहे कि Vivo V7+ को सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था।

Vivo V7 को इंडोनेशिया में 3,799,000 इंडोनेशियाई रुपयाह में बेचा जाएगा। भारत में यह 18,300 रुपये के बराबर है। हम भारत में भी कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं। क्योंकि वीवो वी7+ ज़्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन वाला फोन है और 21,990 रुपये में बेचा जाता है। हैंडसेट को भारत में गोल्ड और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Vivo V7 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वीवो वी7 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ मौजूद है 4 जीबी रैम। संभव है कि वीवो ने इस फोन में भी वी7+ की तरह स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हो। इसकी पुष्टि सोमवार को होने वाले लॉन्च इवेंट में हो पाएगी।

Vivo V7 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसके अलावा आपको 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा जो मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट से लैस है। इसका अपर्चर भी एफ/2.0 है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

वीवो वी7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और वर्चुअल जायरोस्कोप भी इस फोन का हिस्सा है। बैटरी 3000 एमएएच की है। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.3×72.8×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 139 ग्राम।

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.