[post-views]

महिला टीचर की दरिंदगी, पिटाई के बाद छात्रा के सिर के बाल उखाड़े

52

PBK NEWS | सोनीपत । शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार शंभु दयाल स्कूल की एक अध्यापिका ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छह साल की छात्रा को पीटते हुए उसके बाल नोंच लिए। यह घटना सोमवार की है।

छात्रा रौनक द्वारा क्लास वर्क पूरा नहीं करने पर अध्यापिका ने आपा खोते हुए छात्रा के सिर के बाल इतनी जोर से पकड़े कि उसके काफी बाल जड़ से ही उखड़ गए।

मंगलवार को परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया।

फिलहाल रौनक को अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले पर संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंची और मामले की जांच की।

छह वर्षीय मासूम के दादा अशोक विहार निवासी जगदीश कुमार ने बताया कि उनकी पोती पढ़ाई में थोड़ी कमजोर है। इसी कारण स्कूल शिक्षिका अकसर उससे सख्त रवैया अपनाती है।

उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले भी रौनक को कई बार पीटा गया है, जिसकी शिकायत वह स्कूल प्रिंसिपल से कर भी चुके हैं। वह शिकायत करने एसडीएम के पास गए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के लिए स्कूल भेजा।

News Source: jagran.com

Comments are closed.