PBK NEWS | औरैया । सपा अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पास न तो विकास की कोई योजना है और न ही प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने का उपाय। सपा की सरकार ही प्रदेश को विकास और रोजगार दे सकती है। केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ सपा को हराने के लिए केंद्र सरकार ने नोटबंदी का कदम उठाया। भ्रष्टाचार रोकने के नाम पर की गई नोटबंदी का लाभ नहीं हुआ। भ्रष्टाचार आज भी जारी है।
आज जिले के बिधूना के गांव कन्नपुर निवासी दिवंगत पूर्व प्रधान मुख्तार ङ्क्षसह यादव के परिवारीजन को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे अखिलेश ने अपनी सरकार के विकास कार्य और योजनाओं का जिक्र किया। कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने काम करने का मौका दिया तो उन्होंने काम कर दिखाया और अपनी व पार्टी की पहचान बनाई। आज भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं। मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल है। भाजपा कभी राम तो कभी वंदेमातरम के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा।
News Source: jagran.com
Comments are closed.