[post-views]

रीयलिटी शो के चलते खुलने लगे डांस में करियर के रास्ते : राहुल

227

गुड़गांव, 29 नवम्बर (अजय) : भारत में डांस को करियर के रूप में बहुत अच्छा विकल्प नहीं माना जाता, यही वजह है कि डांस को लोग अपने पैशन के तौर पर तो खूब पसंद करते हैं, पर बात जब प्रोफेशनल करियर की होती है तो डांसिंग को दरकिनार कर देते हैं. पर इन दिनों इसके प्रति लोगों की सोच में बदलाव देखा जा रहा है गुरुग्राम में इन दिनों डांस एकेडमी में युवाओं ने डांस में ही अपना करियर बनाने के लिए अपने पैशन के रूप में उतर चुके है सोहना रोड बादशाहपुर स्थित ब्लैक हार्ट डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर राहुल का कहना है कि डांस में करियर बनाने को लेकर पहले भले ही सोच नेगेटिव थी लेकिन अब युवाओं में डांस अपने करियर बनाने को लेकर अलग पैशन देखने को मिल रहा है राहुल ने कहा कि आप अपने डांस की हॉबी को अपना प्रोफशनल करियर बना सकते हैं.  राहुल ने कहा कि  टीवी पर रीयलिटी शो, गायन और नृत्‍य जैसे क्षेत्रों में भी करियर की नई राह दिखाई दे रही है। अब छोटे शहरों, कस्बों, गांवों के युवा भी टीवी चैनलों पर होने वाले रीयलिटी शो में अपनी प्रतिभा दिखाकर पैसा प्रसिद्धि दोनों प्राप्त कर रहे हैं। ट्रेंड बदला है और अब टीवी चैनल वाले बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों में भी टैलेंट की तलाश में आने लगे हैं।

डांस को करियर बनाने के लिए ये है जरूरी

डांसिंग के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. हालांकि देखा जाए तो किसी भी क्षेत्र में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप उसके लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं और उससे कितना पसंद करते हैं, पर डांसिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यह और भी जरूरी हो जाती है कि आपने उसके लिए कितनी मेहनत की है. यहां कुछ ऐसी ही चीजें बताई गई हैं, जिनके बगैर आप डांसिंग के क्षेत्र में संभवत: सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे…

– कड़ी मेहनत और सही ट्रेनिंग

– डांस एक्सप्रेशन

– डांस क्षेत्र की जानकारी

– डांस में रचनात्मकता

– डांस की तकनीकी जानकारी

डांसिंग के क्षेत्र में यहां बना सकते हैं करियर:

– आप अलग-अलग उम्र के लोगों को डांस सिखा सकते हैं, उन्हें प्राइवेट कोचिंग दे सकते हैं

– स्टेज परफॉर्मेंस दे सकते हैं

– लाइव शो और फिल्म में डांस कर सकते हैं

 

Comments are closed.