[post-views]

फरीदबाद में अवतार दिवस पर गरीबों को बांटे कम्बल

93

फरीदाबाद, 3 जनवरी (अजय) : नववर्ष के शुभ अवसर पर संतराम रहीम की संगत द्वारा फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को सर्द ऋतु में बचने के लिए गर्म कम्बल का वितरण किया गया वही गरीब लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए उन्हें गर्म कपड़ों के साथ कुछ खाने पीने की वस्तुएं भी दान की गई डेरा सच्चा सौदा की संगत इस तरह की सामाजिक कार्यों में शुरू से ही अपनी भूमिका निभाती रही है प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई शहरों में उन्होंने सफाई अभियान में अपनी भूमिका निभाई थी वही इस बार डेरा सच्चा सौदा की संगत द्वारा फरीदाबाद में गरीब बेसहारा लोगों को गर्म वस्त्र वितरित कर सर्दियों में सर्दी ऋतु से बचाने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की है दर्शन लाल चौहान इंसा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संगत इस बार नव-वर्ष 2018 के मास जनवरी की 1 व 2 तारीख़ को अवतार दिवस पर ग़रीबों को रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झोंपड़ियों में कम्बल बाँट कर सच्चा-सौदा की संगत, एन॰आई॰टी०, फ़रीदाबाद के सत्य प्रकाश इंसा, ब्लॉक भंगीदास, दर्शन लाल इंसा, राम पाल इंसा ने अपने गुरुजी डाक्टर संतराम रहीम के मार्ग पर चलते हुऐ परमार्थ का कार्य किया है ।

Comments are closed.