[post-views]

गुरूग्राम मेयर मधु आजाद ने दिखाई कचरा उठाने वाली गाडिय़ों को झंडी

51

गुरूग्राम, 14 जनवरी (अजय) : गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद ने आज वार्ड-2 में घर-घर से कचरा उठाने की सुविधा की शुरूआत की। उन्होंने वार्ड में घर-घर से कचरा उठाने वाली गाडिय़ों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेयर श्रीमती मधु आजाद ने कहा कि सरकार द्वारा गुरूग्राम और फरीदाबाद दोनों शहरों में कचरे की समस्या का समाधान करने के लिए एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना के लिए इकोग्रीन एनर्जी को कार्य सौंपा गया है। कंपनी द्वारा गांव बंधवाड़ी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना की जाएगी। कंपनी द्वारा गुरूग्राम के 24 वार्डों में घर-घर से कचरा उठाया जा रहा है और इसके लिए 90 गाडिय़ां कार्य कर रही हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। इसके लिए इधर-उधर कचरा ना फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करें और कचरा उठाने वाली गाडिय़ों में भी हरे भाग में गीला तथा नीले भाग में सूखा कचरा डालें।
इस मौके पर भाजपा नेता अनिल यादव, वार्ड नंबर-2 की निगम पार्षद शकुंतला यादव, राकेश यादव, धर्मसिंह, हरीसिंह प्रधान, गजराज, रमेश कुमार, राम अवतार, इकोग्रीन एनर्जी के जीएम राजेश कुरूप सहित वार्ड नंबर-2 के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके उपरान्त राजपूत सभा गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-9 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजपूत समाज द्वारा मेयर श्रीमती मधु आजाद सहित निगम पार्षद कुलदीप बोहरा का स्वागत किया।

Comments are closed.