[post-views]

गुरुग्राम नगर-निगम जॉन वाइज चेयरमेंनो की नियुक्ति

56

गुरूग्राम, 15 जनवरी (अजय) : मेयर श्रीमती मधु आजाद की अध्यक्षता में सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक में आज हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा-40 के अंर्तगत 25 उपसमितियों का गठन किया गया।
इनमें जोन-1 के लिए गठित कमेटी में निगम पार्षद ब्रह्मप्रकाश यादव को चेयरमैन, नवीन दहिया को वाईस चेयरमैन तथा शीतल बागड़ी, योगेन्द्र सिंह एवं संजय कुमार को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। जोन-2 कमेटी में निगम पार्षद शकुंतला यादव चेयरमैन होंगी, जबकि रविन्द्र यादव को वाईस चेयरमैन तथा मिथलेश और विरेन्द्रराज यादव इस कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। जोन-3 कमेटी में निगम पार्षद आरती यादव को चेयरमैन, महेश दायमा को वाईस चेयरमैन तथा कुलदीप बोहरा, आरएस राठी एवं कुसुम यादव को सदस्य बनाया गया है। जोन-4 की कमेटी में सुभाष फौजी चेयरमैन, सुदेश रानी वाईस चेयरमैन तथा प्रवीणलता, हेमन्त कुमार एवं कुलदीप यादव सदस्य बनाए गए हैं।
वाटर सप्लाई, सीवरेज, ड्रेनेज एवं डिस्पॉजल कमेटी में शकुंतला यादव को चेयरमैन, विरेन्द्र यादव को वाईस चेयरमैन तथा मिथलेश, रविन्द्र यादव और अनूप सिंह को सदस्य बनाया गया है। बिल्डिंग एंड रोड़ रैगुलेशन कमेटी में अश्विनी शर्मा को चेयरमैन, दिनेश सैनी को वाईस चेयरमैन तथा शीतल बागड़ी, योगेन्द्र सिंह एवं नवीन दहिया सदस्य बनाए गए हैं। टैक्स कमेटी में कुलदीप बोहरा को चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा नवीन दहिया इस कमेटी के वाईस चेयरमैन बनाए गए हैं। उनके साथ संजय कुमार, सीमा पाहुजा और मधु बत्रा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
अकाऊंट एंड ऑडिट कमेटी में अनूप सिंह चेयरमैन, अश्विनी शर्मा वाईस चेयरमैन तथा रजनी साहनी, सुभाष सिंगला और कपिल दुआ को सदस्य बनाया गया है। पब्लिक सेफ्टी एंड सुपरविजन ऑफ पॉल्यूशन कमेटी में आरती यादव को चेयरमैन, धर्मबीर को वाईस चेयरमैन तथा सुनीता यादव, अश्विनी शर्मा और सुनील कुमार को सदस्य बनाया गया है। फायर कमेटी में कुलदीप यादव को चेयरमैन, अश्विनी शर्मा को वाईस चेयरमैन तथा सुभाष फौजी, प्रवीणलता और सुदेश रानी को सदस्य बनाया गया है।
एजुकेशन एवं सोशल वैलफेयर कमेटी के चेयरमैन सुभाष सिंगला बनाए गए हैं, जबकि महेश दायमा को वाईस चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कमेटी में हेमन्त कुमार, कुलदीप यादव एवं कुलदीप बोहरा को सदस्य बनाया गया है। प्लानिंग इंप्रूवमैंट एंड रिसोर्स कमेटी में मधु बत्रा चेयरमैन, आरती यादव वाईस चेयरमैन तथा आरएस राठी, कुसुम यादव और मिथलेश को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार ब्यूटिफिकेशन, सैनीटेशन एंड पब्लिक हैल्थ कमेटी में सुनील कुमार को चेयरमैन, मिथलेश को वाईस चेयरमैन तथा शकुंतला यादव, रविन्द्र यादव, विरेन्द्रराज यादव को सदस्य बनाया गया है।
रूरल एंड स्लम डवलपमैंट एंड पब्लिक हैल्थ कमेटी की चेयरमैन सुदेश रानी, वाईस चेयरमैन शीतल बागड़ी तथा अनूप सिंह, दिनेश सैनी और योगेन्द्र सिंह सदस्य बनाए गए हैं। मार्केट स्लॉटर हाऊस एंड ट्रेड कमेटी में मिथलेश कुमारी को चेयरमैन, हेमन्त कुमार को वाईस चेयरमैन तथा नवीन, ब्रह्मप्रकाश यादव और संजय कुमार को सदस्य बनाया गया है। विजिलैंस कमेटी में चेयरमैन की जिम्मेदारी विरेन्द्रराज यादव को दी गई है, जबकि वाईस चेयरमैन संजय कुमार और सदस्य सीमा पाहुजा, मधु बत्रा और रजनी साहनी बनाए गए हैं। इंप्लीमैंटेशन कमेटी में शीतल बागड़ी को चेयरमैन, सुभाष सिंगला को वाईस चेयरमैन तथा अश्विनी शर्मा, कपिल दुआ और धर्मबीर को सदस्य बनाया गया है।
लैंड सुपरविजन कमेटी में सीमा पाहुजा चेयरमैन, कपिल दुआ वाईस चेयरमैन तथा सुनीता यादव, अश्विनी शर्मा और सुनील कुमार सदस्य बनाए गए हैं। एडवरटाईजमैंट सुपरविजन कमेटी के चेयरमैन रविन्द्र यादव तथा वाईस चेयरमैन सुनील कुमार को बनाया गया है। उनके साथ सुभाष फौजी, प्रवीणलता और सुदेश रानी इस कमेटी के सदस्य हैं। परचेज कमेटी में संजय कुमार को चेयरमैन, प्रवीणलता को वाईस चेयरमैन तथा हेमन्त कुमार, कुलदीप यादव और महेश दायमा को सदस्य बनाया गया है। रोड़ नेमिंग कमेटी में महेश दायमा को चेयरमैन, धर्मबीर को वाईस चेयरमैन तथा कुलदीप बोहरा, आरती यादव और आरएस राठी को सदस्य बनाया गया है। अपलिफ्टिंग ऑफ स्पोर्टस एक्टीविटी कमेटी में प्रवीणलता को चेयरमैन, कपिल दुआ को वाईस चेयरमैन तथा कुसुम यादव, मिथलेश और रविन्द्र यादव को सदस्य बनाया गया है। पैंशन, बीपीएल और सीएफसी सुपरविजन कमेटी में योगेन्द्र सारवान चेयरमैन, शकुंतला यादव वाईस चेयरमैन तथा विरेन्द्रराज यादव, अनूप सिंह और दिनेश सैनी सदस्य बनाए गए हैं। जोन-1 और 2 इनफोर्समैंट कमेटी में दिनेश सैनी चेयरमैन, योगेन्द्र सारवान वाईस चेयरमैन तथा शीतल बागड़ी, नवीन और ब्रह्मप्रकाश सदस्य बनाए गए हैं। इसी प्रकार, जोन-3 और 4 इनफोर्समैंट कमेटी में कुसुम यादव को चेयरमैन, कुलदीप बोहरा को वाईस चेयरमैन तथा संजय कुमार, सीमा पाहुजा और मधु बत्रा को सदस्य बनाया गया है।

Comments are closed.