[post-views]

राव इंद्रजीत के सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए बादशाहपुर मे बैठक

57

गुडग़ांव, 16 जनवरी (अजय): आगामी 21 जनवरी रविवार को बादशाहपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाली केन्द्रीय केबिनेट राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के सम्मान में रखे गये सम्मान समारोह के लिए आज बादशाहपुर कस्बे के मुख्य बाजार में प्रो. हंशराज यादव के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राव इंद्रजीत के लिए रखे गये कार्यक्रम की योजना से लेकर लोगों को निमन्त्रण देकर भारी संख्या में सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए रणनिति तैयार की गई। सम्मान समारोह रखने की वजह गुडग़ांव में हुए विकाशील कार्यो की गिनाते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो. हंशराज यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत के कारण ही आज गुडग़ांव को उसका हक मिल सका है। गुडग़ांव में जी.एम.डी.ए., बादशाहपुर फ्लाईओवर, शहर के मुख्य चौराहों पर अंडरपास, हाइवे के चौड़ीकरण से लेकर मानेसर में फ्लाईओवर का विस्तार जैसी विभिन्न योजनायें शामिल है। जिसके चलते आज गुडग़ांव शहर के काफी विकास कार्यो की सौगात राव इंद्रजीत की वजह से मिल सकी है। इस मौके पर धर्मबीर डागर बादशाहपुर, छतर सिंह, प्रो. हंशराज सिंह, प्रवीन त्यागी (सदस्य सलाहकार समिति रेल मंत्रालय), बने सिंह भारद्वाज, विनोद वाल्मीकि, कल्ले वाल्मीकि, राजेश सैनी, टाला यादव, बिल्लू अरोड़ा, राजू मदान, सहित विभिन्न स्थानीय सम्मानित लोग मोजूद थे।
फोटो : बादशाहपुर में बैठक के दौरान उपस्थित प्रो. हंशराज व् अन्य

Comments are closed.