[post-views]

सम्मान समारोह के लिए कार्टरपुरी में हुई बैठक आयोजित : प्रो. हंशराज

142

गुडग़ांव, 18 जनवरी (अजय) : केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सम्मान में होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर आज कार्टरपुरी गांव में राकेश यादव ने बैठक आयोजित कर लोगों को एकत्रित किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रोफेसर हंसराज यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए बादशाहपुर कस्बे में आयोजित होने जा रहे सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम शहर को काफी विकासशील योजनाएं देकर गुरुग्राम का बड़ा कार्य करने का कार्य किया है। जिसके तहत स्थानीय सांसद द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेते हुए उनका सम्मान करना क्षेत्र के लोगों का फर्ज़ बनता है। लोगों की अपील पर एकमत होते हुए राव इंद्रजीत का सम्मान समारोह करने का लोगों ने फैसला लिया है। जिसकी तिथि 21 जनवरी मुकर्रर करते हुए राव इंद्रजीत को बुलाकर उनका सम्मान समारोह किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में जिले के हजारों समर्थक पहुंचेंगे। राव इंद्रजीत को मजबूत करने का कार्य करेंगे। प्रोफेसर हंसराज ने कहा राव इंद्रजीत के समर्थक ही राव इंद्रजीत की असली ताकत है। जिसके दम पर राव इंद्रजीत संसद में अपने क्षेत्र की आवाज को हमेशा बुलंद करते हैं। गुरुग्राम को जी.एम.डी.ए., फ्लाईओवर तथा अन्य विकासशील कार्य कराकर गुरुग्राम की दशा और दिशा बदलने का कार्य किया है। इससे पहले आज तक गुरुग्राम में इस तरह के विकास कार्य नहीं हो सके थे। क्षेत्र की जनता इसके लिए राव इंद्रजीत का आभार व्यक्त करती है। इस मौके पर राकेश यादव कार्टरपुरी, प्रोफेसर साहब, राममेहर यादव, रामस्वरूप यादव, राकेश कार्टरपुरी, रामपाल यादव व सोनू यादव तथा अन्य स्थानीय लोगों ने सम्मान समारोह में पहुंचने के लिए आश्वासन दिया और प्रो हंसराज का भव्य स्वागत किया।

Comments are closed.