[post-views]

बब्बल कार्यालय पर सम्मान समारोह के लिऐ दिए निमंत्रण

98

गुडग़ांव, 18 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे में सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए आज रामनिवास यादव उर्फ बब्बल वजीराबाद के कार्यालय पर लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में बब्बल यादव द्वारा सम्मान समारोह के लिए कई तरह के रणनीतियों पर कार्य हुआ। बब्बल यादव ने सभी लोगों को सम्मान समारोह में पहुंचने के लिए निमंत्रण देते हुए भारी संख्या में भीड़ जुटाने की अपील की। बब्बल यादव ने कहा कि सम्मान समारोह एक इतिहास रचने वाला समारोह होगा। जहां एक केंद्रीय राज्य मंत्री को सम्मान का सबसे बड़ा दर्जा देने का कार्य किया जाएगा। बब्बल यादव ने कहा कि विकासशील योजनाओं ने राव इंद्रजीत के कद को गुरुग्राम शहर में और बढ़ा कर दिया है। गुरुग्राम शहर को फ्लाईओवर, अंडरपास, जीएमडीए तथा शहर का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसके चलते आज गुरुग्राम शहर की जनता को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से ही गुरुग्राम शहर के लिए जीएमडीए की लड़ाई लड़ते हुए गुरुग्राम को जीडीए का तोहफा मिल पाया है। शहर में आज चारों तरफ विकास कार्य होने के पीछे राव इंद्रजीत का सरकार से सकारात्मक रूप से कार्य कराने की छवि शामिल है। राव इंद्रजीत के चलते ही आज गुरुग्राम को उसके हक मिल सके हैं। इससे पहले की सरकारों ने केवल गुरुग्राम के साथ भेदभाव किया था जिसे दूर कराने में राव इंद्रजीत ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है।

Comments are closed.