[post-views]

RBSM के कौटिल्य एकेडमी में मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

43

गुडग़ांव, 27 जनवरी (अजय) : आर.बी.एस.एम. कोटिल्य वल्र्ड एकेडमी भौड़सी के नन्हे-नन्हे स्कूली बच्चों के हाथों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वही देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भौड़सी ग्राम वासियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नरेंद्र यादव पर्वतारोही उपस्थित रहे। नरेंद्र यादव पर्वतारोही 11 वल्र्ड पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। जिनका नाम लिम्का बुक, एशिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड जैसे खिताब हासिल कर चुके है। कार्यक्र म मे सर्वप्रथम छोटी-छोटी छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को तिलक व पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा भारतीय ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। छात्रों द्वारा ही स्टेज संचालन किया गया, स्कूल निर्देशक भागीरथ राघव, डिप्टी डायरेक्टर विमला राघव, स्कूल प्रिंसिपल बलराम वशिष्ठ व मुख्यअतिथि तथा सम्मानित मेहमानों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल अर्पण करते हुए ज्योति प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं, मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा, गणतंत्र दिवस पर नाटक प्रस्तुत करते हुए सिंड्रेला बर्थडे पार्टी जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरु वंदना, गीता श्लोक उच्चारण, सूर्य नमस्कार प्रस्तुत कर छात्रों ने खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव ने बच्चों को कभी भी हिम्मत न हारने वह हमेशा सपनों के पीछे भागते रहने का संदेश दिया। इसी स्कूल के बच्चों द्वारा जिले के सरकारी कार्यक्रम देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किए गए कल्र्चल कार्यक्रम में आर.बी.एस.एम. स्कूल दूसरे स्थान पर रहा, जहां कैबिनेट मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कोरियोग्राफर राहुल ने अपने बच्चों को डांस के गुर सिखाते हुए इस कार्यक्रम में ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि सफलता का एकमात्र रास्ता कड़ी मेहनत व लगातार प्रयास है। ऐसे शब्दों से बच्चों का मनोबल बढ़ाया। स्कूल निर्देशक भागीरथ राघव ने उन्हे शॉल, तुलसी पौधा, सोविनियर भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती कर वंदे मातरम के जयघोष के साथ सभी को 69 वे गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।

Comments are closed.