[post-views]

रविदास जयंती पर प्रो.हंशराज यादव का भव्य स्वागत

44

गुडग़ांव, 30 जनवरी (अजय) : केंद्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज कहा कि संत रविदास भारत में मुगल शासन के दौरान भक्ति आंदोलन के नायक थे और भक्ति आंदोलन के स्वरूप में ही आज देश में भाजपा खड़ी हुई है। कार्यक्रम में राव इंद्रजीत व प्रो.हंशराज यादव (सदस्य) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का भव्य स्वागत किया गया। राव इंद्रजीत सिंह आज संत रविदास की 641वीं जयंती के अवसर पर गुरुग्राम के जैकबपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। राव इंद्रजीत संत रविदास मंदिर में जाकर उनके चित्र पर फूलमाला पहनाई। उन्होंने कहा कि भारत संतो का देश है और संतो में संत गुरु रविदास को कहा जा सकता है जिन्होंने मुगल शासनकाल के दौरान भक्ति आंदोलन चलाकर समाज को संगठित किया था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में भक्ति आंदोलन विशेष रूप से उत्तर भारत में चला था और उसके नायक गुरु रविदास जी थे। इस आंदोलन का ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा में रहा। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरु रविदास के दोहे लाजवाब थे और जब भी रहीम का नाम लिया जाता है तो उनके साथ गुरु रविदास का नाम भी श्रद्धा के साथ लिया जाता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरु रविदास का जन्म वाराणसी में हुआ था जो हिंदुओं के लिए उच्च स्थान है। उस समय समाज में छुआछूत व्याप्त थी। गुरु रविदास ने छुआछूत को दूर करके समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी 36 बिरादरी के लोग गुरु रविदास को मानते हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने गुरु रविदास मंदिर के विस्तार के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा भी की। लोगों ने इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह को गुरु रविदास की फोटो भेंट कर तथा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए भाजपा नेता अनिल यादव ने गुरु रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि गुरु रविदास ने समाज को संदेश दिया था कि जाति-पाति, ऊंच-नीच, छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाकर सभी एक होकर चलें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह भी समाज की सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर चल रहे हैं। अनिल यादव ने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वे गुरु रविदास के दिखाए रास्ते पर चलें। इस मौके पर भाजपा के सचिव मनीष मित्तल तथा मल्टी आर्ट क्लचर सैंटर के अतिरिक्त मुख्य सलाहकार संजय भसीन ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व पार्षद दलीप साहनी ने 21 हजार रूपए तथा नगर निगम गुरुग्राम के कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह ने 51 हजार रूपए की राशि गुरु रविदास सभा को देने की घोषणा की। कार्यक्रम में गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, नगर निगम पार्षद रजनी साहनी, शकुंतला यादव, अश्विनी शर्मा पार्षद, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य हंसराज यादव, जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजीव कुमार, गुरु रविदास सभा के प्रधान कन्हैया लाल, मुख्य संरक्षक अशोक आजाद, हबलु नंबरदार, भाजपा नेत्री पूनम भट्नागर, भाजपा नेता धर्मवीर डागर, सुनील गुज्जर , मनजीत यादव, अनिल आजाद, मनीष यादव,ख्शांति देवी, पार्षद मिथलेश बरवाल, मुकेश आजाद, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से दीपक खण्डेवला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फोटो 56 : रविदास जयंती पर प्रो.हंशराज यादव का सम्मान करते हुए।

Comments are closed.