[post-views]

स्वास्तिक अस्पताल ने दो स्थानों पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

48

गुडग़ांव, 30 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बा स्थित स्वास्तिक अस्पताल द्वारा गांव मारुति कुंज घसोला में स्वास्तिक अस्पताल जच्चा बच्चा केंद्र व ट्रॉमा सेंटर की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बलराज भड़ाना द्वारा किया गया। मारुति कुंज में लगाए गए शिविर में कुल 225 मरीजों की ओपीडी पंजीकरण हुआ, जिन्हें स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा सेवा देने का कार्य किया गया। सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। गांव घसोला में लगाए गए जांच शिविर में डॉक्टर रितु खिरौलिया, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा उनकी टीम द्वारा 305 मरीजों की मुफ्त चिकित्सा की गई। वही 135 बच्चों को पोलियों की दवाइयां भी मुफ्त पिलाई गई। डॉ. रितु खिरौलिया का कहना है कि जिस तरह गांव मारूति कुंज तथा घसोला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आगे भी उनकी तरफ से लगाती रहेंगी। उनका अगला निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जल्द उल्लावास मे लगाया जाएगा। सभी से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराऐ। वही उन्होनें अपील करते हुऐ कहा कि स्थानिय लोगों को जानकारी देने की बातें कहीं। डॉक्टरों का कहना है गरीब लोगों द्वारा निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच कराना महंगा समझा जाना हैं, लेकिन निजी अस्पतालों द्वारा इस तरह निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किए जाते हैं जहां पहुंच कर उन्हे अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिऐ।
फोटो 58: मारुति कुंज स्थित कैंप का शुभारंभ करते अतिथि बलराज व अन्य।

Comments are closed.