[post-views]

नगर निगम क्षेत्र में लगेंगे नए साईनेज बोर्ड-मेयर

106

–    साईनेज बोर्ड लगाने के लिए कार्य किया गया अलॉट
–    लगभग 8 करोड़ 73 लाख रूपए की आएगी लागत
–    कार्य पूरा करने के लिए 6 माह की समयसीमा की गई निर्धारित

गुरूग्राम | निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र में नए साईनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके तहत कार्य अलॉट कर दिया गया है तथा इस कार्य पर लगभग 8 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत आएगी। कार्य को पूरा करने के लिए 6 माह की समयसीमा निर्धारित की गई है।
मेयर ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र में साईनेज बोर्ड लगाने के लिए माईलस्टोन कॉरपोरेशन को 4 करोड़ 71 लाख रूपए में कार्य अलॉट किया गया है। इसके तहत जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र में स्थित विभिन्न सडक़ों, कॉलोनियों आदि से संबंधित सभी साईनेज बोर्ड नए लगाए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को आसानी हो सके। इसके साथ ही जोन-3 और जोन-4 क्षेत्र में मैसर्स यूनिकॉन को 4 करोड़ 3 लाख रूपए में कार्य अलॉट किया गया है।
मेयर ने कहा कि साईनेज बोर्ड लगने के बाद लोगों को शहर के विभिन्न स्थानों तक पहुंचने में आसानी होगी और वे बिना किसी प्रकार की परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि साईनेज बोर्ड बेहतर और सुंदर होंगे।

 

Comments are closed.