[post-views]

प्रथम खेलों इण्डिया मुक्केबाज प्रतियोगता में यशीशर्मा को कास्य पदक

47

बादशाहपुर, 10 फरवरी (अजय) :गुरुग्राम की यशीशर्मा ने प्रथम खेलों इण्डिया स्कूल गेम्स प्रतियोगता दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की गई। भारत के सभी राज्यों के खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगता में हिस्सा लिया। जिसमे आर.बी.एस.एम. पब्लिक स्कूल की दसवी कक्षा की मुक्केबाज खिलाड़ी यशीशर्मा ने 60 किलो भार वर्ग में कास्य पदक प्राप्त किया। गुरुग्राम की यशीशर्मा लगातार अपनी महन्त तथा ताकत के दम पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का कार्य कर रही है। इससे पहले भी यशीशर्मा द्वारा मेडल प्राप्त कर अपने स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। स्कूल निर्देशक भागीरथ राघव व निर्देशिका विमला राघव और प्रधानाचार्य अनु यादव ने यशीशर्मा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि हमे अपने ऐसे बच्चों पर गर्व है। भागीरथ राघव ने बताया कि यशी इससे पहले अंतराष्ट्रीय प्रतियोगताओं तथा नेशनल तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगताओं में विभिन्न मेडल प्राप्त कर अपने ताकत का लोहा मनवा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यशी शर्मा से भविष्य में ओलम्पिक प्रतियोगताओं में भी गोल्ड लाने का विश्वास रखती है उन्हें विश्वास है कि यह सपना भी यशी जल्द पूरा करेगी।

Comments are closed.