PBK News (अजय) : अगर आज कोई कामयाब है तो इसलिए कि वो हर वक्त सीखता है। सीखना ही इंसान की पहचान है, क्योंकि जो सीख रहा है, वही जिंदा है। आपकी फील्ड कोई भी हो, कुछ बातें तो जरूर आनी चाहिए। जैसे एक अच्छे सेल्समैन का स्वभाव अच्छा होना चाहिए वरना कोई उससे प्रोडक्ट नहीं खरीदेगा। प्रबंधन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लोग आपके प्रोडक्ट को नहीं आपके एटिट्यूड को खरीदते हैं। लेकिन ‘एटिट्यूड’ सीखें कहां से? हर चीज किताब और पढ़ाई से नहीं सीखी जाती, कुछ बातें लोगों से और आसपास के बदलते माहौल से भी सीखनी पड़ती हैं। इसके लिए सबसे पहले अवलोकन शक्ति को बढ़ाना पड़ेगा। अवलोकन का मतलब है आप कितनी बारीकी से चीजों को देखते और सुनते हैं। जब भी किसी व्यक्ति से मिलें तो उसके बोलने के तरीके से कुछ सीखें, उसके खड़े होने के तरीके से भी कुछ सीखें। आपकी अवलोकन शक्ति जितनी अच्छी होगी उतनी जल्दी आप लोगों को समझते जाएंगे और उनसे सीखते जाएंगे। आप बस में, ट्रेन में हर जगह हर व्यक्ति से सीखते वक्त इतने एक्टिव हो जाएंगे की तब आप हर पल कुछ न कुछ सीख ही रहे होंगे। इंटरनेट पर लोगों से संपर्क बनाकर सीखा जा सकता है। ब्लॉग्स पढ़कर या यूट्यूब वीडियो देख कर भी सीख सकते हैं। जरुरी नहीं कि आप उम्र में बड़े हैं तो आपको सब आता है। आपको अपने से छोटों से भी सीखना है और असफल व्यक्ति से भी। मान लें, आप एक मेडिकल खोल रहे हैं। तो एक असफल मेडिकल स्टोर वाले से सलाह लेने पर आपको यह पता चल सकता है कि मेडिकल के लिए सही जगह का होना कितना मायने रखता है।
खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com, whats app करें : 9811513537
Comments are closed.