PBK News (अजय) : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रूरल हैल्थ पर चिंता जताई, वहीं देश भर में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 30 हजार से सीटें बढ़ाकर 55 हजार कर दी गई हैं। दो वर्ष में सीटें बढ़ाकर 85 हजार की जाएंगी। कॉलेजों में पीजी की एकमुश्त करीब दस हजार सीटें बढ़ाई गई हैं। वहीं सरकार की योजना प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है। अब तक 58 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा चुकी है। इसके साथ ही तीन लोकसभा क्षेत्रों के बीच में कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, एक ब्लाक बनाकर कालेज स्थापित किया जाएगा। देशभर में इस तरह के 24 ब्लाक बनाए गए हैं। मंत्री नड्डा ने उक्त घोषणा बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मनोकोन-2018 में उपस्थित होने के दुआरान डॉक्टर व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही थी।
खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com, whats app करें : 9811513537
Comments are closed.