[post-views]

लॉजिस्टिक्स ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के मिलेगें बड़े मौके : अजय यादव

52

PBK News (अजय) : भाजपा किसान मोर्चा के नेता अजय यादव ने बोलते हुए कहा कि उन्होंने एक आर्टिकल में पढ़ा है कि एक रिपोर्ट के अनुसार लॉजिस्टिक्स ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के बड़े मौके मिलेगें जिसके लिए केंद्र सरकार काफी बड़े स्तर पर कार्य कर रही है नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में स्किल गैप की समस्या खत्म करने के लिए 2022 तक 54 लाख नए लोगों की जरूरत होगी। यानी कि इसमें सालाना 10 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर हैं।

हाल ही में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि जीएसटी लागू होने का लॉजिस्टिक्स सेक्टर पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इसके अनुसार फिलहाल देश का लॉजिस्टिक्स सेक्टर करीब 1 लाख करोड़ रुपए (160 अरब डॉलर) का है, जो अगले दो वर्षों में करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए (215 अरब डॉलर) हो हो जाएगा। लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्टेशन और वेयरहाउसिंग की प्रत्येक इंडस्ट्री में अहम भूमिका होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे विकास से लॉजिस्टिक्स सेक्टर के विस्तार में मदद मिलेगी। इसे इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिए जाने की भी बात चल रही है। वर्तमान में यह सेक्टर करीब 10.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हालांकि यह सेक्टर अब भी स्किल गैप की समस्या से जूझ रहा है। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में स्किल गैप की समस्या खत्म करने के लिए 2022 तक 54 लाख नए लोगों की जरूरत होगी। रोजगार के नजरिए से देखा जाए तो इसमें सालाना 10 लाख से ज्यादा अवसर होंगे। इसमें लो लेवल स्किल से लेकर हायर स्किल्ड प्रोफेशनल के लिए जॉब के मौके होंगे। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी ट्रांसपोर्टेशन की होती है। रिपोर्ट के अनुसार पैसेंजर ट्रांसपोर्ट रोडवेज में सालाना 6 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर और रोड फ्रीट में सालाना 4 लाख रोजगार के मौके बनेंगे।

खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com, whats app करें : 9811513537 

Comments are closed.