[post-views]

फरीदाबाद में ऑनलाइन ठगी का फिर शिकार हुआ बुजुर्ग

58

फरीदाबाद (अजय) : ऑनलाइन ठगी के मामले इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते ठग गिरोह ऑनलाइन लोगों के बैंक खातों पर सीधी सेंध लगाने का काम कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में देखने को मिला जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति को फोन करके उसके नंबर की वैलिडिटी बढ़ाने का झांसा देकर फोन पर आए संदेश को बताने को कहा उस संदेश को लेने के बाद ठग गिरोह ने नई सिम जारी कराकर बुजुर्ग के बैंक खाते से कई बार सेंधमारी कर हजारों रुपए बैंक खाते से उड़ा लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार डबुआ कॉलोनी निवासी बुजुर्ग के खाते से 19300 व कई बार अलग-अलग खरीदारी तथा सीधे खाते में ट्रांसफर करते हुए बुजुर्ग के खाते से पैसे निकाल लिए गए इस मामले में बुजुर्ग ने फरीदाबाद के एक नंबर थाना में शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई वहीं बैंक प्रबंधक को शिकायत देकर अपने पैसे वापस लेने की मांग की, लेकिन बैंक प्रबंधक द्वारा इस विषय में कस्टमर केयर से बात करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया गया वहीं पुलिस इस मामले में पीड़ित से जानकारी जुटाकर मामले की तफ्तीश में जुटी है आने वाला समय ही बता पाएगा कि पीड़ित बुजुर्ग को फरीदाबाद पुलिस न्याय दिला पाती है या नहीं वहीं ठग गिरोह पर फरीदाबाद पुलिस कब और कैसे लगाम लगा पाएगी यह बात आने वाले समय में ही पता चल पाएगी

Comments are closed.