गुड़गांव, 23 मार्च (अजय) : पीठ दर्द को आम दर्द मानकर नजरअंदाज न करें। इसे मामूली समझना या फिर पेन किलर खाकर टाल देना गंभीर बीमारी दे सकता है। डॉक्टरों की मानें तो हाल के दिनों में ऐसे केसों की संख्या में इजाफा हुआ है जो पीठ दर्द को मामूली मानकर अनदेखा करते रहे। समस्या बढ़ने पर डॉक्टर के पास पहुंचे, तो स्पाइनल टीबी निकलकर सामने आई। उक्त बातें बादशाहपुर स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ स्पर्श अस्पताल के डॉ. अंकित भारतीय (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने बोलते हुए कही
तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
दो-तीन हफ्ते तक पीठ में दर्द रहने के बाद भी आराम न मिले, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। आंकड़ों के मुताबिक, डॉक्टर के पास पहुंचने वाले पीठ दर्द के केसों में से 10 फीसदी मरीजों में रीढ़ की हड्डी की टीबी का पता चलता है। इसका सही समय पर इलाज न करवाने वाले लोगों में स्थायी रूप से अपाहिज होने का खतरा भी बना रहता है। इसकी पहचान भी जल्दी नहीं हो पाती है।
मुख्य लक्षण
-पीठ में अकड़न
-रीढ़ की हड्डी में असहनीय दर्द
-रीढ़ की हड्डी में झुकाव
-पैरों और हाथों में हद से ज्यादा कमजोरी और सुन्नपन
-हाथों और पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव
-यूरीन पास करने में परेशानी
-रीढ़ की हड्डी में सूजन
-सांस लेने में दिक्कत
Comments are closed.