नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स की करीब 462 करोड़ रुपये मूल्य के 33 फ्लैट सीज कर दिए हैं। यह कार्रवाई मुंबई के बांद्रा इलाके में झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना में कथित गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है।
ईडी का कहना है कि पिरामिड डेवलपर्स ने इस योजना में अतिरिक्त फ्लोर स्पेस इंडेक्स एफएसआई पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस बारे में इस फर्म के साथ साथ कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी से जुड़े प्रतिष्ठानों की तलाशी ली गई।
बाबा सिद्दीकी पर आरोप है कि 2000 से 2004 तक जब वह झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना के चेयरमेन थे तब उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके का प्रोजेक्ट अपने जान पहचान वाले बिल्डर पिरामिड डेवलेपर को दे दिया था। जांच में सामने आया कि यह प्रोजेक्ट गलक तरीके से दिया गया है औऱ यह घोटाला पूरे 2000 करोड़ का है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.