गुड़गांव, 13 अप्रैल (अजय) : उन्नाव दुष्कर्म मामले से देश पूरी तरह से हिल गया है देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सी.बी.आई को मामले की जाँच सोपी गई है जिस पर सी.बी.आई को निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए ताकि ऐसा करने वालों को सजा मिलने से दुसरे लोगों को आगे के लिए सबक मिल सके उक्त विषय में नवजन चेतना मंच के पदाधिकारी वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कही
गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्नाव दुष्कर्म मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज फैसला सुनाया गया जिसमें हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि आरोपी की हिरासत काफी नहीं है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अदालत ने साथ में राज्य सरकार से दो मई तक मामले की प्रगति रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि 20 जून 2017 में दर्ज एफआइअार के तीनों आरोपियों की जमानत रद्द कर उन्हें भी जेल भेजा जाये। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने अभी विधायक को पूछताछ के लिये बुलाया है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की है उसे गिरफ्तार किया जाये। मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ कर रही है। कल पीठ ने कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करते हुये विधायक की गिरफ्तारी को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी।
Comments are closed.