गुडगाँव, 19 मई (अजय) : जिले में इन दिनों स्वाथ्य विभाग में न्युक्त अफसरों के मतभेदों के चलते जिले की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बीमार हो चुकी है जिसके चलते लोगों के इलाज कर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते सरकार की लापरवाही व् अफसरों के ढीले रवैये से जिले में स्वास्थ्य सेवा बीमार पड़ गई है जिस पर कोई बड़ा अधिकारी तथा सरकार का नुमाइंदा कोई एक्शन लेने को तैयार नही उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने कही
उन्होंने बताया कि ज्ञात हो कि गुड़गांव नागरिक अस्पताल में कार्यरत डिप्टी सीएमओ व् सिविल सर्जन द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है। जिससे स्वास्थ्य के अधिकारीयों के मतभेद खुलकर जगजाहिर हो चुके है जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं सेवाओं आर क्या असर पड़गा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है शिकायत में बताया है कि बुधवार को सीएमओ डॉ. रेनू सरोहा द्वारा एक आरटीआई के दिए जवाब पर भड़क गए। आरोप है कि उन्हें ट्रांसफर की धमकी दी। डॉ. रेनू ने बताया कि वे सिविल अस्पताल में आरटीआई विंग की एसपीआईओ भी हैं। एक वकील की ओर से लगाई गई आरटीआई में उन्होंने सही जवाब दिया, इस पर सीएमओ भड़क गए। सीएमओ ने उन्हें दूसरी जगह ट्रांसफर कराने और सही तरह काम सिखाने की बात धमकी भरे लहजे में कही। सिविल लाइन थाने में कार्यकारी एसएचओ सब इंस्पेक्टर मदन सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसमें आरोपों की जांच की जाएगी।
Comments are closed.