नई दिल्ली। बीते वित्त वर्ष के दौरान देश के प्रत्यक्ष कर संग्रह (डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन) ने 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। बीते वित्त वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह में कुल 18 फीसद का उछाल देखने को मिला था। यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से वित्त मंत्रालय ने दी है। यह ग्रोथ बीते सात वर्षों के मुकाबले काफी तेज है। बीते महीने वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा था कि देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह बजट लक्ष्य को पार कर गया है। गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन में भी तेजी देखने को मिली थी और इसने पहली बार 1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। यह बीते महीनों के मुकाबले एक बेहतर प्रदर्शन था।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में क्या लिखा?
वित्त मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया, “बीते वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ने 10.03 लाख करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जो कि बीते वित्त वर्ष 2016-17 के कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह से 18 फीसद ज्यादा है।”
During the last Financial Year 2017-18, Net Direct Tax collections have crossed Rs.10.03 lakh crore mark which is 18% higher than the collections during the FY 2016-17: pic.twitter.com/SGDlhD77hy
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 23, 2018
Comments are closed.