मुंबई। बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए एकदिवसीय मैचों की सीरीज में शामिल नहीं किये जाने से वह निराश नहीं हैं। रहाणे ने कहा कि उन्हें 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए अधिक समय मिल जाएगा। रहाणे ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि आपको तैयारी के लिए समय मिल जाए क्योंकि तब आप जानते हो कि आप एकदिवसीय टीम में नहीं हो और आपको सिर्फ इंग्लैंड में टेस्ट मैच ही खेलने हैं। मुझे अफगानिस्तान टेस्ट के लिए काफी समय मिल जाएगा और इसके बाद इंग्लैंड दौरा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं बिलकुल भी हताश नहीं हूं। सच कहूं तो मैं कह सकता हूं कि यह मेरे लिए प्रेरणादायी है, क्योंकि मैं वापसी की कोशिश में जुटा हूं। इस समय मेरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा है। मेरा अब भी मानना है कि मैं वापसी कर सकता हूं, छोटे प्रारूप में अच्छा कर सकता हूं और विश्व कप 2019 भी आने वाला है।’
रहाणे ने कहा, ‘मैं अब भी अपने पर भरोसा करता हूं। जब भी मुझे मौका मिला, मैंने एकदिवसीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज में मुझे चार अर्धशतकीय पारियां खेलने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने सचमुच अच्छा किया। दक्षिण अफ्रीका में टीम प्रबंधन ने मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा और मैंने अच्छा किया, इसलिये यह सिर्फ समय की बात है। मुझे अब भी भरोसा है कि मैं वापसी करूंगा और अपने देश के लिए छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.