[post-views]

मौसम ने फिर ली करवट, यूपी में तेज आंधी ने ली 15 लोगों की जान, अलर्ट जारी

83

तेज गर्मी के बाद मौसम के बदले मिजाज ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. यूपीबिहार और झारखंड में आंधी-तूफान से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में करीब 15 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि मंगलवार (29 मई) को अचानक आई तेज आंधी की वजह से बिहार में करीब 19 और झारखंड में करीब 6 लोगों की मौत हो गई है. पश्चिमी यूपी में बुधवार (30 मई) को तेज आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में आंधी-तूफान और आकाशीय का कहर

उत्तर प्रदेश में मंगलवार (29 मई) तो अचानक आई तेज आंधी ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दी. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में ये कहर बन गई. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से करीब 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौसम की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर, पीलीभीत, गोण्डा, उन्नाव और रायबरेली में हुआ हैं.

Comments are closed.