[post-views]

फेमा के उल्लंघन पर ललित मोदी और श्रीनिवासन समेत BCCI पर 121 करोड़ का जुर्माना

125

नई दिल्ली : आईपीएल 2009 में विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) कानून का उल्लंघन करने पर प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने बीसीसीआई और पूर्व अधिकारियों पर 121 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ईडी ने बीसीसीआई, एन. श्रीनिवासन, ललित मोदी, एमपी पंडोवे और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर को फेमा के उल्लंघन को दोषी मानते हुए करोड़ों का जुर्माना लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने बीसीसीआई पर 82.66 करोड़, एन. श्रीनिवासन पर 11.53, ललित मोदी पर 10.65 करोड़, एमपी पंडोवे पर 9.72 करोड़ और स्टेट बैंक और त्रावणकोर पर 7 करोड़ का जुर्माना लगाया है.

Comments are closed.