[post-views]

पश्चिम बंगाल में एक प्लेट बिरयानी के लिए दुकानदार की हत्या

204

एक प्लेट बिरयानी की कीमत मांगना कोलकाता में एक दुकानदार को भारी पड़ गया. पुलिस के सोमवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में एक दुकानदार की बिरयानी के पैसे मांगने के कारण हत्या कर दी गई. यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तरी-24 परागना जिले में हुई. बताया जा रहा है कि संजय मंडल को कथित तौर पर रविवार रात सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि उसने ग्राहक से एक प्लेट बिरयानी के लिए 190 रुपए की मांग की थी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी-24 परागना जिले में संजय मंडल की बिरयानी की दुकान है. उन्होंने अपने एक ग्राहक से बिरयानी के पैसे मांगे थे. यह झगड़ा एक प्लेट बिरयानी के 190 रुपए के लिए शुरू हुआ था. पैसों की मांग करने पर ग्राहक ने दुकानदार संजय को गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और हमने मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि अभी तक के लिए हमें यही समझ आया है कि यह मामला एक प्लेट बिरयानी का है, लेकिन इसमें जांच जारी है.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.