[post-views]

दस साल बाद श्रीलंका टीम के पास वेस्टइंडीज में टेस्ट जीतने का मौका

51

करीब दस साल बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा होने जा रहा है. बुधवार को शुरू हो रहे इस दौरे में दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. दोनों का इरादा इस दुर्लभ मौके का पूरा फायदा उठाने का होगा. टेस्ट दर्जा मिलने के 36 साल बाद श्रीलंका का यह चौथा कैरेबियाई दौरा है और पहली बार दो से अधिक मैचों की सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका टीम की कमान जहां दिनेश चांडीमल के हाथ में होगी वहीं वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी जेसन होल्डर होंगे.

पिछली बार दस साल पहले महेला जयवर्धने की अगुवाई में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी. पिछले साल मैचों में श्रीलंका को सिर्फ एक में पराजय का सामना करना पड़ा जब उसे भारत ने हराया. इसके अलावा श्रीलंका ने यूएई में पाकिस्तान को 2-0 से मात दी और बांग्लादेश को भी इसी अंतर से हराया.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.