[post-views]

रिलीज होते ही हिट हुई रजनीकांत की फिल्म ‘काला’, सुबह 4 बजे का शो भी हुआ हाउसफुल

122

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत जब-जब पर्दे पर आते हैं, तब-तब दर्शकों का सिनेमाघरों में उमड़ना तो तय है. रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म काला गुरुवार(7 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. खास बात यह है कि इस फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा गया था. सुबह 4 बजे के शो में ही रजनीकांत की फिल्म का शो हाउसफुल हो गया. पहले शो के बाद आज ही फिल्म को देखा जा सके, इसके लिए सिनेमा घरों के बाहर टिकट लेने के लिए फैंस की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है.

थियेटर के बाहर फैंस ने किया ‘थलाइवा’ डांस
रजनीकांत के फैम्स ‘थलाइवा’ डांस का क्रेज भी फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. सुबह से ही थियेटर के बाहर टिकट काउंटर पर जहां पर एक तरफ लाइनें लगी हुई है दूसरी तरफ फैंस डांस कर रहे हैं. फिल्म कबाली के बाद रजनीकांत की यह फिल्म के लिए लोगों में एक तरह की दीवानगी देखने को मिल रही है.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.