गुड़गांव (अजय) : गुड़गांव शहर, सोहना रोड तथा दिल्ली जयपुर हाइवे मानेसर की तरफ जगह जगह सुबह व् शाम के वक्त मुख्य मार्गों के दोनों तरफ अवेध रूप से पार्किंग लगा कर खड़े रहने वाले ट्रक हादसों का बड़ा कारण बन रहे है यह नही यही हाल कुंडली एक्सप्रेसवे पर भी देखने को मिल रहा है उक्त बातें बादशाहपुर निवासी प्रशिद्ध समाज सेवी जगजीत यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़े रहने वाले ट्रक हादसों का कारण बन रहे हैं। बीते सोमवार को भी खेड़कीदौला के नजदीक सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पलट गया और लंबा जाम लग गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा से लेकर सिधरावली तक काफी ढाबे बने हुए हैं। इनमें खाने के लिए रुकने वाले ट्रक चालक सड़क किनारे ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं, यही हाल सोहना रोड पर भी अब देखने को मिल रहा है गुड़गांव से सोहना के बिच ऐसा देखने को आसनी से मिल जाएगा जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। सड़क किनारे खड़े वाहन रात के समय में दिखाई नहीं देते जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशान होना पड़ रहा है। ढाबों किनारे रहती है भीड़ कई ट्रक चालक तो अपना खाना खुद बनाते हैं। ये ट्रक चालक अपने वाहनों को सड़क किनारे होटल के नजदीक खड़ा कर देते हैं। होटल और ढाबों पर भी कई वाहन चालक खाना खाने के लिए रुकते हैं। ढाबों की पार्किंग में कम जगह होने के बाद सड़क पर ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। पिछले दिनों सड़कों किनारे खड़े रहने वाले ट्रकों पर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जगजीत यादव ने मांग करते हुए कहा है कि प्रशासन इस पर गम्भीरता बरते और इन लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करें ताकि लोगों को हादसों से बचाया जा सके
[post-views]
Comments are closed.