गुरुग्राम 17 जून (अजय) : हरियाणा के लोक निर्माण भवन तथा नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे का मानेसर से कुंडली तक का दूसरा भाग 15 जुलाई से पहले शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का पलवल से मानेसर तक का हिस्सा पहले ही 5 अप्रैल 2016 को शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे शुरू होने से गुरुग्राम की दशा सुधरेगी और जहां एक ओर इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर, डीजल के वाहनों से गुरूग्राम में होने वाले प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। राव नरबीर सिंह ने कहा कि केएमपी बनने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि डीजल की गाड़ियां केएमपी एक्सप्रेस-वे से गुरूग्राम शहर की तरफ ना आए और यहां केवल सीएनजी या इलेक्ट्रिक वाहनों को ही आने की अनुमति मिले।
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम के सेक्टर 10 ए में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने इस सेक्टर में अंदरुनी सड़कों की मरम्मत के लगभग ढाई करोड रुपए से पूरे होने वाले कार्यों का शुभारंभ भी किया। इस सेक्टर की काफी सड़के पहले बन चुकी है और बची हुई सड़कें अब इस परियोजना में पूरी की जाएंगी, सभी सड़कें आरएमसी से बनेगी। इस सेक्टर के अलावा राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम जिला के गांव खांडसा में एक ओपन जिम का उद्घाटन किया और सेक्टर 15 भाग 2 की मार्केट में एससीओ नंबर 11 व 12 में फिनकेयर नामक लघु वित्तीय बैंक का भी उद्घाटन किया। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव यादव ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि यह बैंक दक्षिणी और पश्चिमी भारत में बहुत सक्रिय है। उन राज्यों में इस बैंक के लगभग 500 कार्यालय है और गुरुग्राम में बैंक का यह पहला कार्यालय खोला गया है। राजीव यादव ने यह भी बताया कि लगभग 11 महीने पुराने इस बैंक में 4500 कर्मचारी कार्यरत हैं और लगभग 11 लाख ग्राहक है।
आज के अपने कार्यक्रमों में राव नरबीर सिंह अपनी बेबाक शैली में बोलते हुए नजर आए। उन्होंने यह कहने में भी संकोच नहीं किया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने योग्यता के आधार पर भर्ती करने का गैर राजनीतिक निर्णय लेकर व्यवस्था में परिवर्तन किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति ऐसा निर्णय नहीं ले सकता था चाहे वे स्वयं भी उनके स्थान पर होते तो वे भी ऐसा कठिन निर्णय नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि पहले भर्ती के समय एक विधायक को 15 से 20 सीटें मिलती थी लेकिन अब मनोहर सरकार में किसी विधायक को एक भी सीट नहीं मिली लेकिन पुलिस भर्ती में 4500 में से 1800 बच्चे दक्षिण हरियाणा के जिलों से भर्ती हुए हैं क्योंकि भर्ती पूर्ण रुप से मेरिट के आधार पर की गई है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि योग्यता हमारे बच्चों में पहले भी थी परंतु राजनीतिक सिफारिश नहीं थी।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जमकर तारीफ की और कहा कि पिछले 30-40 सालों की तुलना में पिछले इन 3 सालों में गुरुग्राम में विकास के काम ज्यादा हुए हैं। यह हर आम आदमी स्वीकार भी करता है। उन्होंने सरकार द्वारा करवाए गए कार्य करवाते हुए कहा की ये कार्य इसलिए नहीं हुए हैं कि मैं यहां से मंत्री हूं बल्कि इसलिए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल फाइलों को सूंघते नहीं हैं, पहले की सरकारों में जब भी विकास कार्यों से संबंधित कोई फाइल जाती तो मुख्यमंत्री सूंघते थे कि उनके क्षेत्र से संबंधित है कि नहीं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि अब लोक निर्माण या उनके अन्य किसी विभाग से संबंधित फ़ाइल जब भी वे मुख्यमंत्री के पास भेजते हैं, वह स्वीकृत होकर ही अगले दिन लौटती है।
राव नरबीर सिंह ने वर्तमान सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि गुरुग्राम के दिल्ली- जयपुर हाईवे पर स्थित हीरो हौंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक की सड़क 6 लेन की बनेगी। इसके लिए टेंडर 15 अगस्त तक हो जाएंगे और इसका निर्माण गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इसके बीच में पड़ने वाले शहीद लेफ्टिनेंट उमंग भारद्वाज चौक पर 6 लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ गुरुग्राम नगर निगम के एडिशनल मुंसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, मुख्य अभियंता एन डी वशिष्ठ, नगर निगम पार्षद अश्वनी शर्मा तथा ब्रह्म यादव, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह, गांव खांडसा के सरपंच उदयवीर, मुकेश प्रधान, कंवर सिंह, आजाद सिंह, कैप्टन दलेल, महावीर सिंह, रणसिंह आदि भी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.