गुड़गांव, 18 जून (अजय) : केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के अथक प्रयास से दिल्ली से राजस्थान सीमा तक हाई स्पीड रेल नेटवर्क के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना को मंजूरी मिलने पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदय प्रो. हंशराज यादव ने केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, मुख्यमंत्री मनोहरलाल व परियोजना पर काम कर रहे अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस परियोजना के पूरे होने से जहां दिल्ली व गुडग़ंाव में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी वही लोगों का आना जाना आसान हो जाएगा जिसके लिए दक्षिण हरियाणा की जनता राव इन्द्रजीत सिंह का धन्यवाद करती नही थक रही है।
उन्होंने कहा कि गतदिवस चण्डीगढ में मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री के बीच हुई बैठक में ये फैसला लिया गया हैं और पहले चरण में लगभग 25 हजार करोड़ रूपये खर्चा होगा लेकिन ये परियोजना दक्षिण हरियाणा व राजस्थान के लिए जीवन रेखा साबित होगी। वही कहा कि ये जन परिवहन परियोजनाएं विशेष रूप से और दक्षिणा हरियाणा में गुरुग्राम में विकास और निवेश के लिए एक नया प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
प्रो हंशराज यादव ने कहा कि यह परियोजना गुरुग्राम में पुरानी दिल्ली से लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक से सिगे्रंचर टॉवर चौक तक और उसके बाद एनएच -48 के साथ राजीव चौक तक एक उन्नत खंड के साथ चलाया जाएगा। इसके बाद, खेडकीदौला से परे भूमिगत हो जाता है जहां यह आईएमटी मानेसर तक जमीन से ऊपर उभरा होगा। राजस्थान में प्रवेश करने से पहले एनएच के साथ धारुहेरा, रेवाडी और बावल तक चलेगा इससे दैनिक यात्रियों , उद्योगपतियों व नौकरी करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
प्रो हंशराज यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के नेताओं की बात की जाए केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह एकमात्र ऐसा नेता हैं जो केवल अपने जिले के लिए पुरे दक्षिण हरियाणा के लोगों के बारे में सोचते हैं यही कारण हैं कि पिछले 3 सालों में राव इन्द्रजीत सिंह इस क्षेत्र के लिए दर्जनों योजनाओं की सौगात दे चुके है। राव इन्छ्रजीत सिंह के प्रयास से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दक्षिण हरियाणा में कराये जा रहे विकास कार्यो के दम पर भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी ये जनता की आवाज है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.