[post-views]

आर.एस.एस.ने 10 मामलों में दिया अहम योगदान : सुनील त्यागी  

58

PBK News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 90 साल का हो चुका है. 1925 में दशहरे के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी उक्त मामले पर जानकारी देते हुए आर.एस.एस. प्रचारक सुनील त्यागी कहते है कि सांप्रदायिक हिंदूवादी, फ़ासीवादी और इसी तरह के अन्य शब्दों से पुकारे जाने वाले संगठन के तौर पर आलोचना सहते और सुनते हुए भी संघ को कम से कम 7-8 दशक हो चुके हैं दुनिया में शायद ही किसी संगठन की इतनी आलोचना की गई होगी वह भी बिना किसी आधार के संघ के ख़िलाफ़ लगा हर आरोप आख़िर में पूरी तरह कपोल-कल्पना और झूठ साबित हुआ है आर.एस.एस करीब 10 मामलों में अपना अहम योगदान दिया है

1) कश्मीर सीमा पर निगरानी, विभाजन पीड़ितों को आश्रय

2) 1962 के युद्ध में

3) कश्मीर का विलय

4) 1965 के युद्ध में क़ानून-व्यवस्था संभाली

5) गोवा का विलय

6) आपातकाल

7) भारतीय मज़दूर संघ

8) ज़मींदारी प्रथा का ख़ात्मा

9) सेवा कार्य सहित कई अहम कार्यो में भूमिका निभाई

Comments are closed.