[post-views]

शहर के लोगों को नही मिल रही पर्याप्त पेयजल सप्लाई : वशिष्ठ गोयल

51

गुड़गांव, 10  जुलाई (अजय) :  प्रचंड गर्मी में जिले के अलग अलग क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति कही पूरी तरह से बाधित है तो कही दूषित पेयजल आपूर्ति से लोग परेशान है गुडगाँव शहर, सोहना शहर सहित सेक्टर क्षेत्र में जगह जगह इन दिनों पेयजल आपूर्ति की भारी किल्लत बनी हुई है उक्त विषय में नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि गुडगाँव, बादशाहपुर, सोहना, तावडू में इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है

 उन्होंने कहा कि सेक्टर 22 बी में पेयजल की लाइनों से गंदा पानी आ रहा है। इसकी वजह से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। गर्मी के मौसम में जब जलजनित बीमारियों की संभावना बनी रहती है लोग नलों से आ रहे गंदे पानी के कारण डरे हुए हैं। सेक्टर के लोगों ने बताया कि एक तरफ सेक्टर में सीवेज लाइनें जाम हो रही हैं तो दूसरी ओर कुछ गलियों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। वशिष्ट गोयल को लोगों ने बताया कि गंदा पानी पिछले 22 दिनों से आ रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा मुलभुत सुविधाओं को देने का वायदा पूरी तरह से सरकार का फेल शाबित हो रहा है

Comments are closed.