[post-views]

पूरे देश में हो रही हैं रेप की घटनाएं

207

इंदौर । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि रेप की घटनाएं प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश में सबसे पहले रेप के खिलाफ सख्त कानून बनाने वाला प्रदेश बन गया है।
मंदसौर में दरिंदगी की शिकार बच्ची के स्वास्थ्य का हालचाल इंदौर के एक अस्पताल में जानने के बाद आगर पहुंचे गृहमंत्री ने मीडिया से कहा कि बच्ची की पढ़ाई से लेकर शादी और नौकरी तक की जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। उन्होंने कहा कि स्लम एरिया में भी असामाजिक तत्वों पर पुलिस खास निगरानी रखेगी, क्योंकि इन इलाकों में असामाजिक तत्व ज्यादा रहते हैं जो इस प्रकार की वारदात को अंजाम देते हैं।
मंदसौर कांड के आरोपियों को पाकिस्तान द्वारा हीरो बताये जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का एजेंडा ही भारत के खिलाफ दुष्प्रचार का रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए सोशल मीडिया और पोर्न वेब साइट्स जिम्मेदार हैं,

जिन्हें प्रतिबंध करना चाहिए, मध्यप्रदेश सरकार ने 21 ऐसी वेबसाइट को पहले ही बैन कर दिया है।
इंदौर में एक मॉडल के साथ सरेराह छेड़छाड़ की घटना के बाद भी भूपेंद्र सिंह 24 अप्रैल 2018 को रेप की घटनाओं के लिए पॉर्न साइट्स को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उनके अनुसार यह खुलासा गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में हुआ है।

Comments are closed.