बादशाहपुर, 11 जुलाई (अजय) : प्रो. हंशराज यादव कहते है कि राव इन्द्रजीत की रेली हमेशा ऐतिहासिक होती है, जिसके लिए कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से मेहनत करते है और रेली को कामयाब बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा देते है। जिसमे गुडग़ांव पहले स्थान पर आता है।
बादशाहपुर कस्बे में राव इन्द्रजीत की रेली के बाद राव की दूसरी रेली झज्जर के मुण्डाहेडा में 15 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में की जाने वाली है। जिसके लिए समर्थकों ने कमर कसते हुए रेली को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क तेज कर दिया है। जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने गुडग़ांव, झज्जर सहित आस-पास के गांव में लोगों से सीधा संवाद कर कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए निमन्त्रण दिया जा रहा है। हालाकि हर बार की तरह गुडग़ांव में राव के कुछ समर्थक पूरी ताकत लगा देते है, जिसका श्रय कुछ अन्य लोग चतुराई से अपने नाम करने में कामयाब हो जाते है। वही राव समर्थकों ने रेली पर अपनी प्रतिकिया दी है।
Comments are closed.