[post-views]

लापरवाही : लोगों के घरों से गुजर रहा मौत का करंट विभाग मौन

52

गुरुग्राम 17 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम में विकास कार्यों का दावा कर रही खट्टर सरकार के दावे गुरुग्राम के उन जगहों पर आकर फेल साबित हो रहे हैं जहां सरकार एक तरफ बिजली देने की बातें तो कर रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ लोगों के घरों से मौत का करंट गुजरने के पीछे पूरी तरह से बिजली प्रशासन जिम्मेदार है जिसके चलते अब तक एक युवक सहित कई पशुओं की करंट लगने से मौत भी हो चुकी है ऐसा नहीं कि बिजली विभाग को इस मामले की कोई जानकारी नहीं लोगों को आश्वासन देने के बाद भी अब तक इन मौत की बिजली की लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य आज तक नहीं किया गया इस मामले को नवजन चेतना मंच ने उठाते हुए बड़े स्तर पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार अपने सभी वायदे और गरीबों की फरियाद सुनने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है
नव जन चेतना मंच के संयोजक आशीष कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि सरकार को बार-बार इन गरीब लोगों की फरियाद सुनने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रही है जिसकी वह कड़ी आलोचना करते हैं उन्होंने कहा कि यदि इन लोगों की मांगों को जल्द ही नहीं माना गया तो वह इस मामले को बड़े स्तर पर उठाएंगे और लोगों को राहत दिलाने का कार्य करेंगे

Comments are closed.