वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर वह अमेरिका को धमकाता है, तो इसका अंजाम उस भुगतान होगा। जिनके उदाहरण भी इतिहास में शायद ही मिले। ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर यह चेतावनी दी।
ट्रंप ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के लिए सीधे टि्वटर पर लिखा, अमेरिका को दोबारा कभी भी ना धमकाएं। ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, हम वहां देश नहीं है जो आपके हिंसा और मौत के विक्षिप्त शब्दों को बर्दाश्त करने वाले, सतर्क रहो। बता दें कि ट्रंप की इस टिप्पणी से पहले रुहानी ने अमेरिकी नेता को चेतावनी दी
कि वह सोते हुए शेर को ना छेड़ें। रुहानी ने कहा कि ईरान के साथ लड़ाई सभी युद्धों की मां (सबसे भीषण लड़ाई) साबित होगी। परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ ऐतिहासिक बातचीत के बाद से ही ईरान ट्रंप के निशाने पर है।
Comments are closed.