[post-views]

मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

48

गुरुग्राम/नूंह (ब्यूरो)। जिले के आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवासन में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति की संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा नरेंद्र मोदी विचार मंच की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत ने आज शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के जन्मदिन पर विद्यालय के प्रांगण में अपने हाथों से पेड़ लगाकर हमारी धरा को हरा भरा रखने का संदेश दिया।

डॉ सुलक्षणा ने कहा कि हर मनुष्य को साल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए परंतु पौधा लगा कर यही नहीं समझना चाहिए कि हमने अपने कर्तव्य को निभा दिया। मनुष्य का कर्तव्य उस पौधे के वृक्ष बन जाने पर पूरा होता है इतने उस पौधे की देखभाल एक बच्चे की देखभाल की भांति करनी चाहिए। डॉ सुलक्षणा ने स्टाफ एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे जल बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती वैसे ही वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि फलों के बीजों को हमें फेंकने की बजाए इकट्ठे करके रखना चाहिए और जब बरसात के मौसम में कहीं बाहर जाएं तो साथ ले जाएं और रास्ते में सड़क के किनारे बोते चलें।

उन्होंने कहा कि सभी मनुष्यों को प्रण लेना चाहिए कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे और वृक्ष बनने तक उसकी पूरी देखभाल करेंगे। यदि ऐसा हो गया तो वो दिन दूर नहीं जब हमारी धरती फिर से हरी भरी होगी और पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि आज विकास के नाम धड़ाधड़ पेड़ों को काटा जा रहा है पर अफसोस की बात ये है कि जिस गति से पेड़ों को काटा जा रहा है उस अनुपात में पेड़ों को लगाया नहीं जा रहा है जो गहन चिंता का विषय है।

Comments are closed.