[post-views]

GMDA गुरूग्राम द्वारा जिला स्तरीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

60

गुरुग्राम 26 जुलाई (अजय) : गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 28 जुलाई तक ताउ देवीलाल खेल परिसर, सैक्टर-38 में किया जा रहा हैं । प्रतियोगिता का शुभारम्भ संाय 4ः30 बजे श्री यशपाल, आयुक्त नगर निगम, गुरूग्राम द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में अण्डर-17 आयुवर्ग के लडके तथा ओपन आयुवर्ग में लडकी मुक्केबाज भाग ले रही हैं । 26 जुलाई को प्रातः 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक मुक्केबाजों का वजन करवाया गया । वीरवार को जिला स्तरीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए श्री यशपाल, आयुक्त नगर निगम, गुरूग्राम ने कहा कि मानव विकास में खेलों का विशेष महत्व हैं । खेलने से मानव जीवन का सर्वांगीण विकास संभव हैं । उन्होने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियो से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की । साथ ही मुक्केबाजों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की । विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री जगदीश सिंह द्रोणचार्य अवार्डी तथा गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी , श्री वी. उमाशंकर, आई.ए.एस. श्री अशोक गर्ग, एच.सी.एस, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री के.सी शर्मा, श्री जी.सी. यादव,उपसचिव, श्री मुकेश राव, श्री जे.जी. बनर्जी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, गुरूग्राम, श्री सुखबीर सिंह मैनेजर, खेल स्टेड़ियम के अतिरिक्त जी.एम.डी.ए. के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें । सुखबीर सिंह मैनेजर खेल स्टेड़ियम ने बताया कि मुक्केबाजी की खेल प्रतियोगिता फलड लाईट की रोशनी में खेले जायेगें । समाचार लिखे जाने तक परिणाम निम्न प्रकार रहा ।

प्रथम जी.एम.डी.ए. कुश्ती खेल प्रतियोगिता अण्डर-17 (लडके/लडकियां) आयु वर्ग का समापन
गुरूग्रामः ताउ देवीलाल खेल परिसर, सैक्टर-38 में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जी.एम.डी.ए.) द्वारा आयोजित प्रथम जी.एम.डी.ए. कुश्ती खेल प्रतियोगिता अण्डर-17 (लडके/लडकियां) आयु वर्ग का समापन शुक्रवार को हुआ । इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे, आई.ए.एस द्वारा विजेताओ का मेडल, प्रमाण-पत्र व प्रथम स्थान पर आने वाले पहलान को 2100, द्वितीय स्थान पर आने वाले पहलवानों को 1100 व तृतीय स्थान पर आने वाले पहलवानों को 500-500 रूप्ये ईनाम देकर सम्मानित किया ।
समापन समारोह की अध्यक्षता एम.डी. सिन्हा, आई.एफ.एस. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई । इस समारोह में मनदीप कौर, एच.सी.एस. संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जी.एम.डी.ए.) केसी शर्मा, मुकेश राव, जी.सी. यादव जी.एम.डी.ए के अधिकारियों के अतिरिक्त श्री परमजीत , रामअवतार, अशाीश प्रकाश दहिया, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी (सेवानिवृत) बृसभान, सहायक उपनिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण (सेवानिवृत) अखाडों के प्रशिक्षक व खलीफा राम अवतार पहलवान, संजय पहलवान, अमीर सिंह पहलवान, धर्म सिंह पहलवान, सपन पहलवान, भगता पहलवान व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहें ।
उल्लेखनिय हैं कि जी.एम.डी.ए प्रति माह एक प्रतियोगिता का आयोजन करती हैं । जिसके की कडी में यह तीसरी प्रतियोगिता कुश्ती प्रतियोगिता के रूप में आयोजित करवाई गई । इस से पूर्व मास अप्रेल में एथलैटिक्स तथा मास मई में स्केटबाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । प्रतियोगिता का उदघाटन हरियाणा रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के अध्यक्ष डा0 के.के. खंडेलवाल द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता जी.एम.डी.ए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.उमाशंकर द्वारा की गई थी । श्री वी.उमाशंकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी.एम.डी.ए. ने ताउ देवीलाल खेल परिसर में पहलवानों के लिए मेट पर अभ्यास करने की सुविधा के लिए 50ग्60 फुट का कुश्ती हाल निर्माण करवाने की घोषणा की । प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार से रहें ।

PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.