[post-views]

गुरुग्राम मेहरोली रोड़ बिजली बोर्ड काॅम्पेक्स में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजन

54

गुरूग्राम, 28 जुलाई (अजय) : रोटरी क्लब आॅफ गुड़गांव साऊथ सिटी एवं रोटरी कम्यूनिटी कार्पस के सहयोग द्वारा गुरुग्राम मेहरोली रोड़ स्थित बिजली बोर्ड काॅम्पेक्स में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। रोटरी क्लब के प्रधान एडवोकेट रविन्द्र जैन और महासचिव एडवोकेट अभय जैन ने बताया कि पौधारोपण करने के साथ-साथ इनके बढ़ने पर ध्यान देना भी जरुरी होता है। उन्होनें आगे बताया कि आज संस्था द्वारा 200 पौधें लगाये गये जिसमें फलों एवं छायादार पेड़ो की संख्या काफी ज्यादा थी।

  रोटरी साऊथ सिटी के समुदाय सेवाओं के निदेशक बी डी पाहुजा, उपप्रधान दिनेश अग्रवाल, रोटरी कम्यूनिटी कार्पस के प्रधान मृत्युंजय शुक्ला, पवन जिंदल आदि सदस्यों ने पेड़-पौधों को लगाने में अपना विशेष योगदान दिया। बिजली बोर्ड से मुख्य अभियंता संजीव चोपड़ा, अधीक्षक अभियंता अनिल गोयल, के सी अग्रवाल एवं राजकुमार, एक्यूकिटिव इंजीनियर जेपी दहिया, एसडीओ सोहना रोड़ शालिनी, एसडीओ डीएलएफ गौरव दहिया, बनवारी लाल शर्मा आदि सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग दिया।

Comments are closed.