[post-views]

बास्केटबाल लीग का गुडग़ांव में आयोजन

58

45 दिवसीय प्रतियोगता में 400 खिलाड़ी लेंगें भाग

PBK News : गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित प्रेसिडम स्कूल में बासकेट बाल लीग का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर मुख्य अतिथि सोहना विधायक सहित बासकेट बाल के उच्च अधिकारी तथा अर्जुनअवार्डी खिलाडिय़ों सहित अनेक महान हस्तियां शामिल हुई। जी.बी.एल. गुरुग्राम के अध्यक्ष राजदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लीग 45 दिनों तक चलेगी। जिसका समापन 14 मई को होगा। राजदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगता से खिलाडि़ओं का आगे का भविष्य तय होगा।

  इस प्रतियोगता से ही बच्चे अगली लीग का हिस्सा बन सकेगें। इस प्रतियोगता में करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगें। स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगता से गुरुग्राम के खिलाडिय़ों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। वही गुरुग्राम में होने वाली इस लीग में देश के अन्य जिलों से भी दर्शक व खिलाड़ी पहुंच रहे है। प्रतियोगता में हिस्सा लेने के लिए देश के नामचीन खिलाड़ी भारतीय बासकेट बाल के कप्तान नरेंद्र ग्रेवाल, कुमार राजेश रमन, गौरव, प्रदीप कोच, गुरुग्राम सेक्टरी ओमबीर ग्रेवाल सहित विभिन्न स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

Comments are closed.